Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 17 February 2023

ईरान ने अमेरिका और फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद की संयुक्ति विज्ञप्ति को रद्द कर दिया

ईरान ने अमेरिका और फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद की संयुक्ति विज्ञप्ति को रद्द कर दिया
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के बारे में अमेरिका और फार्स खाड़ी सहकारिता परिषद की संयुक्त विज्ञप्ति को रद्द करते हुए कहा कि यह विज्ञप्ति क्षेत्र के देशों के बीच फूट डालने की अमेरिकी नीति के परिप्रेक्ष्य में जारी हुई है।

अमेरिका और फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद के सदस्य देशों ने गुरूवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में संयुक्त बैठक की समाप्ति के बाद एक विज्ञप्ति जारी की और ईरान के खिलाफ निराधार आरोपों को दोहराया।

इस विज्ञप्ति में अमेरिका और फार्स खाड़ी की सहकारिता परिषद के सदस्य देशों ने शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के संबंध में ईरान की प्रगति पर चिंता जताई और तेहरान से मांग की है कि वह परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के साथ पूर्णरूप से सहयोग करे।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने गत रात्रि तेहरान के खिलाफ घिसे पीटे आरोपों को रद्द करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से क्षेत्रीय देशों के हाथों अरबों डालर के हथियारों की बिक्री,फिलिस्तीन की मज़लूम जनता के खिलाफ जायोनी शासन का पूर्ण समर्थन, कई वर्षों से यमनी राष्ट्र के खिलाफ जारी जंग में अमेरिकी समर्थन और पश्चिम एशिया और फार्स की खाड़ी की घटनायें अमेरिका की विनाशकारी नीतियों का परिणाम हैं और यह शांति व सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रही हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के अधिकारियों का मानना है कि संकटों का समाधान वार्ता और राजनीतिक मार्गों द्वारा किया जाना चाहिये। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र के देश अमेरिका और अपने हित साधने वाले देशों की नियतों को समझेंगे और क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की दिशा में कदम उठायेंगे।

उन्होंने बल देकर कहा कि ईरान शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के अंतर्गत परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के साथ रचनात्मक सहयोग जारी रखे हुए है और वह राजनीतिक और प्रचारिक दबाव से प्रभावित नहीं होगा।

ज्ञात रहे कि अमेरिका और फार्स खाड़ी के सदस्य देशों ने अपनी संयुक्त विज्ञप्ति में ईरान पर निराधार आरोप लगाया और ईरान पर आतंकवाद के समर्थन और क्षेत्र को अस्थिर करने का आरोप लगाया। MM