अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने बताया कि हमलावरों ने कम से कम आठ ड्रोन, पांच एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और तीन एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इन हमलों में अमेरिकी जहाजों को भारी नुकसान हुआ।
यमन के अंसारुललाह ने सोमवार को दो अमेरिकी युद्धपोतों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। ये हमले बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य के पास हुए। इस हमले मे अमेरिकी युद्धपोतों को भारी नुकसान उठाना पड़ा अमेरिका के रक्षा विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यमन के अंसारुललाह ने किया वीडियो जारी
यमन के अंसारुललाह ने ड्रोन-बैलिस्टिक मिसाइलों का किया इस्तेमाल'
अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने बताया कि हमलावरों ने कम से कम आठ ड्रोन, पांच एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और तीन एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। हालांकि, और कइ सैनिक घायल हुए राइडर ने यह भी स्पष्ट किया कि अंसारुललाह ने जो विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन पर हमला किया वो सही था
यूएसएस अब्राहम लिंकन को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले दुर्लभ होते हैं और इस बार तीन अमेरिकी युद्धपोत हमलों का निशाना बना हमने युद्ध पोत को वहा से हटा ने का फ़ैसला लिया ओर अब आग पर काबु पा लिया गया हे।