भारतीय विदेश मंत्रालय ने रूस में एक भारतीय नागरिक की मौत के बारे में बयान दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हमें एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में पता चला है. वो केरल के रहने वाले थे. उन्हें शायद रूसी सेना में सेवा के लिए भर्ती किया गया था."
"एक और व्यक्ति जो कि केरल से ही हैं, उन्हें भी इसी तरह भर्ती किया गया था. यह व्यक्ति घायल हैं और उनका मॉस्को के अस्पताल में इलाज चल रहा है."
रूस की सेना में लड़ रहे भारतीय नागरिकों के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने रूस के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और कहा है कि रूसी सेना के लिए काम कर रहे भारतीयों को जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए."
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिक का शव भारत लाने की कोशिश जारी है.
मंत्रालय ने कहा, "मॉस्को स्थित हमारा दूतावास उनके परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जा रही है. हम पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. हमने घायल व्यक्ति को भी भारत वापस भेजने की भी मांग की है."
विदेश मंत्रालय ने कहा, इस मामले को मॉस्को में रूसी अधिकारियों के सामने मजबूती से रखा गया है और नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास के सामने भी इस बात को रखा गया है.
रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने बाकी भारतीय नागरिकों को जल्द वापस भारत भेजने की अपनी मांग भी दोहराई है."