Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 14 January 2025

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज
   हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली (दाएं

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और पूर्व भाजपा नेता रॉकी मित्तल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. हालांकि, मोहनलाल बड़ौली ने इस आरोप को झूठा बताया है.

हिमाचल में सोलन के एसपी गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की ओर से धर्मपुर थाने में दर्ज इस मामले की जांच जारी है.

इस मामले पर मोहनलाल बड़ौली ने बीबीसी हिंदी से कहा, "पूरा मामला झूठा है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है." हालांकि, उन्होंने इस विषय पर ज़्यादा बोलने से इनकार कर दिया.
हो सकता हैं हर संघी भाजपाई बलात्कारी ना हो मगर ये भी सच हैं की हर बलात्कारी संघी भाजपाई ही निकलता हैं ह‍र‍ियाणा BJP अध्‍यक्ष मोहन बड़ौली प्रधान मंत्री के साथ

एफआईआर में कहा गया है कि यह मामला 13 दिसंबर, 2024 को दोपहर 1:40 बजे दर्ज हुआ था. एफ़आईआर में बताया गया है कि घटना 7 जुलाई, 2023 की है.

एफआईर के मुताबिक़ पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रॉकी मित्तल (जय भगवान) ने उसे अभिनेत्री बनाने का झांसा दिया, जबकि मोहनलाल बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर उसका शोषण किया.

एफ़आईआर में क्या है?

एफ़आईआर के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि घटना सोलन के कसौली में हुई. जहां वो एक होटल में रुकी थी. उसने शिकायत में कहा, "करीब 5 बजे शाम होटल पहुंचे. उस शाम 7 बजे के क़रीब घूम रहे थे. वहीं, हमें दो व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे. बातचीत के दौरान उनमें से एक ने खुद को मोहनलाल बड़ौली बताया और अपने को राजनेता कहा. दूसरे व्यक्ति रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने खुद को सिंगर बताया."

पीड़िता ने आरोप लगाया, "उन्होंने मेरी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. धमकी दी कि अगर मैंने यह बात किसी को बताई या पुलिस को जानकारी दी, तो वे मुझे गायब करवा देंगे. डर और शर्म के कारण हम यह घटना किसी को नहीं बता सके."

शिकायत में यह भी कहा गया है, "क़रीब दो महीने पहले उन्होंने फिर से डरा-धमकाकर मुझे पंचकूला बुलाया. जहां मेरे ख़िलाफ़ झूठा केस करने की कोशिश की और मुझे फंसाने का प्रयास किया."