Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 21 January 2025

रूस के सहयोग से ईरान में नया परमाणु बिजलीघर

रूस के सहयोग से ईरान में नया परमाणु बिजलीघर
रूस की एटम कंपनी के Executive Director एलेक्सी लीख़ाचोफ़

रूस की एटम कंपनी के Executive Director एलेक्सी लीख़ाचोफ़ ने बताया है कि नया परमाणु बिजलीघर बनाने के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के अधिकारियों से वार्ता हो रही है।

उन्होंने कहा कि तेहरान और मा᳴स्को छोटा और बड़ा परमाणु बिजलीघर बनाने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान में एक बड़े परमाणु बिजलीघर के निर्माण के लिए शीघ्र ही वार्ता आरंभ होगी। पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार रूस की एटम कंपनी के कार्यकारी डायरेक्टर ने आगे कहा कि ईरान में नये परमाणु बिजलीघर के निर्माण से संबंधित सहमति ईरानी अधिकारियों को भेज दी गयी है।

ईरान में नये परमाणु बिजलीघर के निर्माण की ख़बर ऐसी हालत में आ रही है जब इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने शुक्रवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतीन से होने वाली मुलाक़ात में दोनों देशों के मध्य होने वाले महत्वपूर्ण स्ट्रैटेजिक समझौते की ओर संकेत किया और कहा कि यह समझौता रूस और ईरान के मध्य सुरक्षा, सांस्कृतिक और व्यापारिक आदि क्षेत्रों में  होने वाले सहयोग में मज़बूती का कारण बनेगा।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने ईरान में नये परमाणु बिजलीघर के निर्माण हेतु होने वाले समझौते के क्रियान्वयन पर बल दिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ होने वाले स्ट्रैटेजिक समझौते पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में विस्तार का कारण बनेगा। इसी प्रकार पुतीन ने कहा कि यह समझौता समस्त क्षेत्रों में संबंधों में वृद्धि और उनमें मज़बूती का कारण बनेगा। MM