Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 18 January 2025

इसराइली सेना ने कहा- यमन की तरफ से दाग़ी गई एक और मिसाइल

इसराइली सेना ने कहा- यमन की तरफ से दाग़ी गई एक और मिसाइल
शनिवार को इसराइल को निशाना बनाते हुए हूती स्वतंत्र सैननी ने दूसरी बार हमला किया था

इसराइल सेना का कहना है कि यमन ने शनिवार को इसराइल की तरफ़ एक और मिसाइल दाग़ी है.

इससे पहले भी शनिवार को ही यमन ने एक मिसाइल हमले की कोशिश की थी, लेकिन उसे इंटरसेप्ट कर लिया गया था.

आईडीएफ़ ने कहा कि देश के दक्षिण में इलियट और अरावा के इलाकों में हमले का सायरन बजाया गया था और मिसाइल को इसरायली क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था.

वहीं यमन के अंसारुललाह ने कथित तौर पर यह कहा है कि उन्होंने ही शनिवार को मध्य इसराइल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित समूह हूती ने एक बयान जारी कर कहा कि वे एक "ख़ास सैन्य अभियान" के तहत इसराइली रक्षा मंत्रालय को निशाना बना रहे थे.

इसराइल का रक्षा मंत्रालय राजधानी तेल अवीव में स्थित है. यहीं से सबसे पहले किसी हमले का अलर्ट भेजा जाता है.