यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि, राजधानी कीएव पर रात भर हुए रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन के स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे हमलों का सायरन बजने से ठीक पहले कीएव पर एक मिसाइल गिरी.
कीएव के बीचों-बीच के इलाक़ेशेवचेनकिव्स्की में एक व्यापारिक केंद्र के बाहर हमले की वजह से सड़क पर एक गड्ढा भी बन गया है.
व्यापारिक केंद्र मिसाइल के हमलों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रूसी हमले किसे निशाना बनाकर किए गए थे?
अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि रूसी हमले में चार लोगों की मौत हुई है.
कीएव के मेयर विटाली क्लिश्को ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी के आसपास हवाई सुरक्षा अभियान चल रहा है.
नए साल के दिन शहर में हुए हमले के बाद इस महीने कीव पर यह दूसरा घातक हमला है.
इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज़िया में शनिवार को रूसी हमले में छह लोग घायल हो गए थे. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.