Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 11 February 2025

नागरिकता पर ट्रंप के फ़ैसले से कैसे जूझ रहे हैं अमेरिका में रहने वाले भारतीय?

नागरिकता पर ट्रंप के फ़ैसले से कैसे जूझ रहे हैं अमेरिका में रहने वाले भारतीय?
अक्षय और नेहा बीते 10 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं और इसी महीने होने वाले अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

नेहा सतपुते और अक्षय पिसे अपने पहले बच्चे के आगमन की तैयारी कर रहे हैं.

यह भारतीय जोड़ा कुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए बने एच-1बी वीज़ा पर अमेरिका में एक दशक तक काम कर चुका है.

नेहा का बच्चा 26 फ़रवरी को एक अमेरिकी नागरिक रूप में जन्म लेने वाला है. एक बड़ी टेक फ़र्म में वे काम करते हैं और सपोर्टिव पैरेंटल लीव के साथ उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के सैन होज़े में अपनी ज़िंदगी को बड़ी मेहनत से संवारा है.

लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह नियम बना कर उनके अमेरिका सपने को झटका दे दिया कि अस्थायी विदेशी कर्मचारियों के बच्चों को जन्मसिद्ध अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी.

अभी तक अभिभावकों के आव्रजन स्टेटस को बिना ध्यान में रखे अमेरिका की जन्मसिद्ध नागरिकता दी जाती थी.

मैरीलैंड में एक संघीय जज ने इस आदेश पर रोक लगा दी और सीएटल कोर्ट द्वारा दो हफ़्ते के लिए लगाई गई रोक को बढ़ा दिया.

इसका मतलब है कि जब तक यह मामला कोर्ट में हल नहीं हो जाता, आदेश प्रभावी नहीं होगा, हालांकि इसकी भी संभावना बनी हुई है कि उच्च अदालत में इस फ़ैसले को पलट दिया जाए.