Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 9 March 2025

सीरिया में सुरक्षा बलों और असद सरकार के बीच खूनी खेल, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

सीरिया में सुरक्षा बलों और असद सरकार के बीच खूनी खेल, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
सीरिया में भीषण हिंसा का दौर जारी है। 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक हैं।

सीरिया मे अपदस्थ राष्ट्रपति बशार अल असद सरकार के वफादार सेना ओर अमरीका इज़राइल समर्थक आतंकवादी सेने के बीच भयंकर झड़प हिंसा जारी हे पिछ्ले दो दिनो की हिंसा मे सीरिया मे 1000 से अधिक लोगो की मौत हो गई हे 

युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वरटेरी ऑफ ह्युमन राइट्स की ऐक रिपोर्ट के मुताबिक 1000 से ज्यादा लोगो की मौत हो गई हे संस्था का कहना हे की पिछ्ले 14 साल पहले सीरिया मे शुरू हुआ संघर्ष के बाद यह अबतक की सबसे बड़ी धटना हे 

रिपोर्ट मे बताया गया की तट शहर मे गुरुवार को हिसंक झडपे शुरु हुई ओर इसके बाद हिंसा फैल गई

सीरिया में हालात बहुत ही गंभीर और चिंताजनक हैं। पिछले 14 सालों में यह सबसे बड़ी हिंसा है, जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं ¹ ²।

सीरिया में असद समर्थकों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़पें हुई हैं, जिसमें अलावी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया है, और कई महिलाओं को सरेआम निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया और फिर गोली मार दी गई ²।

इस हिंसा के कारण कई लोग अपनी जान बचाने के लिए सीरिया से लेबनान भाग रहे हैं। सीरिया के 23 जिलों में आबादी दोगुनी होने की संभावना है, जिससे बुनियादी सेवाओं और ढांचे पर अतिरिक्त दबाव होने की आशंका है ³।

सीरिया में हालात बहुत ही गंभीर हैं, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संकट का समाधान निकालने के लिए काम करना चाहिए।

सीरिया में हालात बहुत ही गंभीर और चिंताजनक हैं। पिछले दो दिनों में हुई हिंसा में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जो कि पिछले 14 सालों में सबसे बड़ी हिंसा है ¹। यह हिंसा अपदस्थ राष्ट्रपति बशार अल असद की सरकार के वफादार सेना और अमेरिका और इज़राइल समर्थक आतंकवादी सेनाओं के बीच हो रही है।

इस हिंसा के कारण कई लोग अपनी जान बचाने के लिए सीरिया से लेबनान भाग रहे हैं। सीरिया के 23 जिलों में आबादी दोगुनी होने की संभावना है, जिससे बुनियादी सेवाओं और ढांचे पर अतिरिक्त दबाव होने की आशंका है ¹।

सीरिया में हालात बहुत ही गंभीर हैं, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संकट का समाधान निकालने के लिए काम करना चाहिए।