Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 4 March 2025

ट्रम्प की न मिटने वाली भूख, पनामा, कनाडा, ग्रीनलैंड और ग़ज़ा के बाद अब यूक्रेन और सऊदी अरब की बारी  

ट्रम्प की न मिटने वाली भूख, पनामा, कनाडा, ग्रीनलैंड और ग़ज़ा के बाद अब यूक्रेन और सऊदी अरब की बारी  
ट्रम्प की न मिटने वाली भूख, पनामा, कनाडा, ग्रीनलैंड और ग़ज़ा के बाद अब यूक्रेन और सऊदी अरब की बारी  
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के दुर्लभ खनिज पदार्थों को लेने की अपनी सरकार की योजना की बात कही थी जिसकी प्रतिक्रिया में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलंस्की ने कहा है कि इस योजना से यूक्रेन और उसके हितों की रक्षा नहीं होगी।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार समाचार पत्र वा᳴ल स्ट्रीट जरनल ने अपनी हालिया एक रिपोर्ट में एलान किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा, ग्रीनलैंड, पनामा और ग़ज़ा सहित विश्व के विभिन्न क्षेत्रों पर नियंत्रण के संबंध में जो बात कही थी उसका संबंध 21वीं शताब्दी की एक पुरानी धारणा से है जिसके अनुसार बड़ी शक्तियों को चाहिये कि वे अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र उत्पन्न करें और दूसरों पर अपनी इच्छाओं व दृष्टिकोणों को थोपकर अपने आर्थिक और सुरक्षा हितों की रक्षा करें।

अमेरिका यूक्रेन के दुर्लभ 50 प्रतिशत खनिज पदार्थों को लेना चाहता है

समाचारिक सूत्रों ने बताया है कि ट्रम्प सरकार ने अमेरिकी वित्तमंत्री (Scott Bessent) की 12 फ़रवरी को होने वाली कीव यात्रा की ओर संकेत करते हुए एक प्रस्ताव दिया है कि यूक्रेन की सरकार को चाहिये कि वह अपने 50 प्रतिशत दुर्लभ खनिज पदार्थों को अमेरिका को दे दे और अमेरिका यूक्रेन की रक्षा के लिए अपने सैनिकों को वहां तैनात करने के तैयार है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेंलस्कीं ने इस प्रस्ताव को रद्द करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव से यूक्रेन और उसके हितों की रक्षा नहीं होगी।

क्या यूक्रेन से अधिक विशिष्टता लेने के लिए अधिक वार्ता

अमेरिकी सूत्रों ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी कि इस देश के वरिष्ठ अधिकारी यूक्रेन संकट के समाधान के संबंध में शीघ्र ही सऊदी अरब में रूस और यूक्रेन के अधिकारियों से भेंटवार्ता करने वाले हैं।

रिपब्लिकन सांसद माइकल मेक काल ने इस संबंध में टेक्सस राज्य में कहा कि शीघ्र ही विदेशमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और मध्यपूर्व के मामलों में ट्रम्प के विशेष दूत व प्रतिनिधि सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इससे पहले यूरोप के प्रति वाशिंग्टन के समर्थन के बंद किये जाने के बारे में चेतावनी देते हुए कहा था कि यूक्रेन उस शांति समझौते को क़बूल नहीं करेगा जिसमें वह उपस्थित नहीं होगा।  

अलग शिकार सऊदी अरब?

सऊदी अरब के प्रतिरक्षामंत्री ने अपने अमेरिकी समकक्ष से सैनिक सहयोग को मज़बूत बनाये जाने के संबंध में टेलीफ़ोनी वार्ता की है। सऊदी अरब के प्रतिरक्षामंत्री युवराज ख़ालिद बिन सलमान ने इस बारे में कहा कि अमेरिका के रक्षामंत्री Pete Heggst से रक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करने के संबंध में वार्ता किया है। अमेरिकी रक्षामंत्री ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में रियाज़ और वाशिंग्टन के मध्य समानताओं पर बल दिया। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलान किया था कि सऊदी अरब 600 अरब डा᳴लर का पूंजी निवेश अमेरिका में करेगा और उसे वह एक ट्रिलियन तक पहुंचाने का इरादा रखता है।

ज्ञात रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पहले राष्ट्रपति काल में सऊदी अरब को दुधारू गाय की संज्ञा दी थी। MM