Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 6 March 2025

गडकरी ने सड़क हादसों में मारे जाने वालों के लिए किसे दोषी ठहराया?

गडकरी ने सड़क हादसों में मारे जाने वालों के लिए किसे दोषी ठहराया?
सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया दी है

दिल्ली के एक कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए सड़क हादसों का जिक्र किया है और उन्होंने इसके लिए इंजीनियरों को दोषी बताया है.

उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए अच्छा नहीं है कि भारत में हमें सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

केंद्रीय मंत्री ने बताया, "हर साल, हमारे यहां 4 लाख 80 हज़ार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 1 लाख 80 हज़ार मौतें होती हैं, जो शायद दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं.

गडकरी के मुताबिक़, इन मौतों में से 66.4 फ़ीसदी लोग 18 से 45 साल की उम्र के होते हैं और इससे जीडीपी में 3 फ़ीसदी का नुक़सान होता है.

उन्होंने कहा, "इन सभी दुर्घटनाओं के सबसे महत्वपूर्ण दोषी सिविल इंजीनियर हैं. मैं सभी को दोषी नहीं ठहराता, लेकिन 10 साल के अनुभव के बाद, मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि सबसे महत्वपूर्ण दोषी वे हैं जो डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बना रहे हैं और इसमें हजारों गलतियां हैं."