Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 7 March 2025

झारखंड: सीता सोरेन पर उनके पीए ने पिस्तौल तानी

झारखंड: सीता सोरेन पर उनके पीए ने पिस्तौल तानी
झारखंड के जामा, दुमका की पूर्व विधायक हैं सीता सोरेन

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर उनके पीए देवाशीष घोष ने धनबाद के एक होटल में पिस्तौल तान दी.

मामले की पुष्टि करने वाले धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दन के अनुसार, इस मामले में अभियुक्त के ख़िलाफ़ स्थानीय सरायढेला थाना ने बीएनएस की धारा 109 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B, A) में FIR दर्ज़ कर ली गई और उसे जेल भेज दिया गया.

सीता सोरेन एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में स्थित सोनोटेल होटल में ठहरी थीं.

सीता सोरेन ने कहा कि कल ड्राइवर की अनुपस्थिति में देवाशीष ही कार ड्राइव करके मुझे धनबाद ले आए थे. मैं होटल के कमरे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही थी.

उसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में मेरी हार को लेकर देवाशीष को ज़िम्मेदार बताया. जिस पर उसने आवेश में आकर अपनी लोडेड पिस्तौल मेरी ओर तान दी.

लेकिन, मेरे गार्ड ने तेज़ी से आगे बढ़ते हुए उनसे पिस्तौल छीन ली और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

धनबाद एसएसपी ने बताया कि देवाशीष से बरामद की गई वह पिस्तौल अवैध है. वह कहते हैं, “पिस्टल के संबंध में देवाशीष ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिस्तौल उसने दो दिन पहले सीता सोरेन की सुरक्षा के लिए बिहार से मंगवाई थी.”

एसएसपी ने कहा, “जांच का विषय ये है कि सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने देवाशीष की तलाशी पहले क्यों नहीं ली. इस संबंध में मैं सीआरपीएफ को पत्र लिखूंगा.