Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 9 March 2025

जस्टिन ट्रूडो का दौर बनेगा इतिहास, बिना अनुभव वाले इस शख्स को प्रधानमंत्री पद

जस्टिन ट्रूडो का दौर बनेगा इतिहास, बिना अनुभव वाले इस शख्स को प्रधानमंत्री पद
कनाडा में अगले सात महीने में चुनाव होना है। अब वहां की लिबरल पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह एक नए प्रधानमंत्री चेहरे को चुन लिया है। जस्टिन ट्रूडो वर्ष 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। अब उनकी पार्टी ने जिस चेहरे को चुना है, वह कभी सांसद नहीं बने हैं और बैंक ऑफ इंग्लैंड की कमान संभालकर इतिहास भी रच चुके हैं

लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है। वह कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं।

कनाडा में चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है। हालांकि सत्ता में जिस पार्टी की सरकार है, उसने जस्टिन ट्रूडो की जगह एक नए प्रधानमंत्री चेहरे को चुन लिया है। जस्टिन ट्रूडो वर्ष 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। लिबरल पार्टी ने कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके मार्क कार्नी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका में दूसरी बार सरकार बनाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार कनाडा पर भी टैरिफ की तलवार चला दी है। खास बात ये भी है कि मार्क कार्नी को संसद का कोई अनुभव नहीं है और न ही उन्होंने कभी कोई निर्वाचित सार्वजनिक पद संभाला है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड की भी कमान संभाल चुके हैं कार्नी

लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को प्रधानमंत्री के चेहरे तौर पर चुना है। वह कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड के भी प्रमुख रह चुके हैं। 1694 में स्थापित होने के बाद से बैंक ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी गैर-नागरिक को इसकी कमान मिली थी। उनकी नियुक्ति को तारीफ भी मिली थी क्योंकि वर्ष 2008 के वैश्विक मंदी से कनाडा कई अन्य देशों की तुलना में तेजी से उबरा था। इस हफ्ते की शुरुआत में एक चुनावी रैली के दौरान कार्नी ने अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध को लेकर कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे गंभीर संकट है और ट्रंप कनाडा की आजीविका पर हमला कर रहे हैं।


कब हैं कनाडा में चुनाव?

कनाडा में इस साल 20 अक्टूबर से पहले तक चुनाव होना है। 2021 की जनगणना के आधार पर सीटों के बंटवारे के बाद पहली बार कनाडा में चुनाव होना है। ओपिनियन पोल में लिबरल पार्टी को अधिक समर्थन दिख रहा है। इस बार के चुनाव में यह मुद्दा अहम रहेगा कि अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद मौजूदा परिस्थितियों को कौन नेता सबसे अच्छे से संभाल सकता है। इस बार मार्क कार्नी लिबरल पार्टी की तरफ से मैदान में होंगे। मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्र्डो ने रविवार को ओटावा में एक भावुक स्पीच दिया। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले साल मे उनकी सरकार ने जो काम किया, उस पर उन्हें एक गर्व है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना लिबरल पार्टी की जिम्मेदारी है कि कनाडा धरती पर सबसे अच्छा देश बना रहे।