स्थानीय मैला मैदान मनावर के विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन में भारतीय पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब मनावर द्वारा चिकित्सा शिविर एस एम एस हास्पिटल बड़ोदरा गुजरात के सहयोग से आयोजित किया मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री धार महू लोकसभा सांसद श्रीमती दीदी सावित्री जी ठाकुर विशेष अतिथि पुर्व सांसद छतरसिंह दरबार, जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज, तहसीलदार कुणाल अवस्या, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन,मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन,पुर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे, भागचंद पाटीदार, अतिथियों का पुष्प माला से मनावर प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। सैयद रिजवाननली,विश्वजीत सेन निलेश जैन, शाहनवाज़ शैख, संदीप जाजमे,शकील खान,अमजद मंसुरी, देवेन्द्र जैन,अशोक जैन, नितीन मण्डवाल, बसंत जख्मी सोलंकी,योगेश जख्मी सोलंकी,पवन प्रजापत , कुलदीप चोहान, दिलीप तंवर, अयाज खान ,सैयद अखलाक अली,मोहसिन खान बादशाह सभी के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने चिकित्सा शिविर के आयोजन जो जन हित में है ।मनावर प्रेस क्लब की तारिफ एवं सराहना करते हुए आव्हान किया कि मेरे लायक जों भी सहयोग हो मुझे बताये।
पुर्व सांसद छतरसिंह दरबार ने भी चिकित्सा शिविर की भरसक तारिफ की, सभी अतिथियों को प्रेस क्लब प्रतिक चिन्ह के साथ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। गुजरात बड़ोदरा से आये डाक्टरों का भी स्वागत सम्मान किया । शिविर में 495 मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी 25 मरीजों को बड़ौदा आपरेशन के लिए आयुष्मान योजना के साथ इलाज का परामर्श दिया।
मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा मनावर प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारो का भी सम्मान पत्र से सम्मान किया गया।
चिकित्सा शिविर आयोजन का संचालन प् विश्वदीप मिश्रा ने किया।
आभार जय प्रकाश सेन ने माना।