अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की आपातकालीन अर्जी ख़ारिज कर दी है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 64 साल के राना वर्तमान में अमेरिका के लॉस एंजेलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है.
उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस और नाइंथ सर्किट के सर्किट जस्टिस के पास "रोक के लिए आपातकालीन आवेदन" दायर किया था.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 6 मार्च, 2025 को जारी एक नोट में कहा गया है, "आवेदन, न्यायाधीश कगन ने ख़ारिज कर दिया."
26 नवंबर, 2008 की रात को 10 चरमपंथियों ने मुंबई की कई इमारतों पर एक साथ हमला किया था. इस हमले में 164 लोग मारे गए. कार्रवाई में नौ चरमपंथी भी मारे गए.
भारत का आरोप है कि ये चरमपंथी पाकिस्तान की धरती पर सक्रिय चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े थे.