भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआईएम ने केरल के नेता एम.ए. बेबी को पार्टी का नया महासचिव चुना है.
पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद सीपीआईएम के महासचिव का पद खाली हो गया था.
2 अप्रैल से शुरू हुए सीपीआईएम के 24वें सम्मेलन में केंद्रीय समिति का चुनाव किया गया. 85 सदस्यीय केंद्रीय समिति में एक स्थान ख़ाली है. यानी इसमें फ़िलहाल 84 लोगों के नाम हैं.
पार्टी ने कहा है कि केंद्रीय समिति की 20 फ़ीसदी सदस्य महिलाएँ हैं.
इस केंद्रीय समिति ने एम.ए. बेबी को महासचिव चुना है. इसके अलावा, नव निर्वाचित केंद्रीय समिति ने 18 सदस्यों के पोलित ब्यूरो का चुनाव किया.
पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं:
1. पिनाराई विजयन 2. बी वी राघवुलु 3. एम ए बेबी
4. तपन सेन 5. नीलोत्पल बसु 6. मोहम्मद सलीम
7. ए विजयराघवन 8. अशोक धावले 9. रामचंद्र डोम
10. एम वी गोविंदन 11. अमरा राम 12. विजू कृष्णन
13. मरियम धावले 14. यू. वासुकी
15. के. बालाकृष्णन 16. जीतेंद्र चौधरी
17. श्रीदीप भट्टाचार्य 18. अरुण कुमार
पोलित ब्यूरो के सदस्यों में प्रकाश करात, वृंदा करात और माणिक सरकार के नाम नहीं हैं. इनके नाम विशेष आमंत्रित सदस्यों में हैं.
वरिष्ठ सीपीआईएम नेता प्रकाश करात ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "पार्टी कांग्रेस ने भविष्य के लिए हमारी राजनीतिक लाइन, पार्टी को आगे ले जाने के लिए आवश्यक संगठनात्मक कदमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. उसी आधार पर एक नया नेतृत्व, नई केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो और नए महासचिव एम.ए. बेबी का चुनाव हुआ है."