ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा टैरिफ़ से जुड़ा कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया जाएगा.
ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "कल रात अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने देश के हित में फ़ैसला लिया. आज मैं ब्रिटेन के हित में फ़ैसला लूंगा."
"आने वाले दिनों और हफ़्तों में हम जो भी फ़ैसला लेंगे वह सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे राष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, बिजनेस और कामकाजी लोगों के हित में होगा."
किएर स्टार्मर कहते हैं, "यह साफ़ है कि अमेरिका के इस फ़ैसले का असर हमारी और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. लेकिन मैं साफ़ कहना चाहता हूं, हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी सबसे बड़ी ताक़त है कि हम हर स्थिति में शांत और समझदारी से काम लेते हैं."
किएर स्टार्मर ने यह भी कहा, "ट्रेड युद्ध कोई जीतता नहीं है और यह हमारे हित में नहीं है."
किएर स्टार्मर ने बताया कि वो डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई भी समझौता तभी करेंगे, जब वह ब्रिटेन के लिए फ़ायदेमंद होगा.