पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांटने के लिए वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक लेकर आई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार को हटाने के बाद जब नई सरकार बनेगी, तो इस विधेयक को निरस्त करने का संशोधन लाया जाएगा.
उन्होंने कहा, "जब मौजूदा सरकार को हटाने के बाद नई सरकार बनेगी, तो हम भाजपा द्वारा लाए गए वक़्फ़ विधेयक को निरस्त करने के लिए नया संशोधन लाएंगे."
बता दें कि लोकसभा में वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर 12 घंटे की लंबी बहस के बाद गुरुवार को इसे पारित कर दिया गया. लोकसभा में ये विधेयक पास होने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया गया, जिस पर फिलहाल चर्चा चल रही है.