इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से रोके जाने के बाद अब उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया गया है
इसराइली अधिकारियों ने दावा किया है कि यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी.
ऑनलाइन पोस्ट की गई असत्यापित फुटेज में यह दिखाया गया है कि तेल अवीव के बाहरी इलाके़ में स्थित एयरपोर्ट के पास एक मिसाइल के गिरने से काले धुएं का गुबार उठने पर पास की सड़क पर लोग अपनी गाड़ियां रोककर छुपने लगे.
इसराइली मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट के कारण चार लोग घायल हो गए और अन्य दो लोग शेल्टर की ओर जाते समय घायल हो गए.
इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना ज़्यादा ताकत से मारेंगे."
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि इसराइली एयरपोर्ट "अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है."