जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कई कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं.
हालांकि भारत सरकार ने ब्लॉक किए गए अकाउंट्स की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को लेकर कई फ़ैसले किए हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फ़वाद ख़ान, गायक आतिफ़ असलम और 'सनम तेरी कसम' फ़िल्म से मशहूर मावरा होकेन के साथ-साथ गायिका आबिदा परवीन सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं.
जब भारत में यूज़र्स ने इन कलाकारों के पेज खोलने की कोशिश की तब उन्हें यह संदेश दिखा- "भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक क़ानूनी अनुरोध के तहत इस सामग्री पर रोक लगाई है."