काठमांडू: नेपाल और चीन की सेनाओं के बीच ‘सगरमाथा फ्रेंडशिप’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास रविवार को काठमांडू में शुरू हुआ। नेपाली सेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह 10 दिवसीय अभ्यास आपदा प्रबंधन, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और आतंकवाद-रोधी अभियानों जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होगा। यह संयुक्त अभ्यास वर्ष 2017 से नेपाल और चीन में बारी-बारी से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कौशल और सहयोग को मजबूत करती हैं। नेपाल अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ाने के लिए अन्य देशों के साथ भी नियमित रूप से अभ्यास करता है। भारत के साथ नेपाल हर साल ‘सूर्य किरण’ सैन्य अभ्यास आयोजित करता है, जबकि अमेरिका समेत कई अन्य देशों के साथ भी संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा लेता है। पिछले महीने चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया था कि ‘सगरमाथा फ्रेंडशिप-2024’ के दौरान चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कुछ स्मार्ट उपकरणों का उपयोग किया था। यह अभ्यास नेपाल और चीन के बीच सैन्य सहयोग को और गहरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
नेपाल-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सगरमाथा फ्रेंडशिप’ काठमांडू में शुरू