इटली ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रदर्शनी से इज़राइल को बाहर किया
इटली ने ग़ाज़ा पट्टी पर इज़राइल शासन के लगातार खूनी हमलों के विरोध में इस शासन को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रदर्शनी टीटी ट्रैवल एक्सपीरियंस 2025 TTG Travel Experience से, जो अक्टूबर में रिमिनी शहर में आयोजित होने वाली है बाहर कर दिया।