दिल्ली मेट्रो दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह सात बजे के बजाय अपनी सर्विस छह बजे से शुरू करेगी.
आम दिनों में रविवार को इस लाइन पर मेट्रो सर्विस सुबह सात बजे शुरू होती है.
वहीं, 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके़ पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से आख़िरी मेट्रो रात दस बजे चलेगी.
दिवाली के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो अपने निर्धारित समय के अनुसार सामान्य रूप से संचालित होगी.