Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 18 October 2025

ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग: कार्गो बिल्डिंग धधक रही, 5 फ्लाइट्स डायवर्ट, 36 दमकल यूनिट्स जुटीं

ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग: कार्गो बिल्डिंग धधक रही, 5 फ्लाइट्स डायवर्ट, 36 दमकल यूनिट्स जुटीं
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कार्गो सेक्शन में भड़की आग के कारण उड़ान संचालन पूरी तरह ठप हो गया, जबकि कम से कम पांच अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को चटगांव और सिलहट के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा। आग बुझाने के लिए 36 दमकल यूनिट्स समेत सेना, नौसेना और वायुसेना की टीमें जुट गई हैं। प्रमुख अखबार द डेली स्टार के अनुसार, आग दोपहर ढाई बजे के करीब एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो बिल्डिंग में लगी। फायर सर्विस सूत्रों ने बताया कि आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद तत्काल संचालन रोक दिया गया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा, "बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, फायर सर्विस, नौसेना और वायुसेना की दो फायर यूनिट्स आग बुझाने में लगी हैं। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की दो पलटनें भी राहत और बचाव कार्य में शामिल हो चुकी हैं।" एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से द डेली स्टार ने बताया कि आग के कारण कम से कम पांच लैंडिंग के इंतजार में फ्लाइट्स को चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर रूट डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया गया है, लेकिन हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। 

आग लगने का समय दोपहर 2:30 बजे, गेट नंबर 8 के पास कार्गो सेक्शन  
दमकल यूनिट्स 36 यूनिट्स + वायुसेना/नौसेना की 2 यूनिट्स 

राहत टीमें
 नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, फायर सर्विस, बीजीबी की 2 पलटनें 

डायवर्ट फ्लाइट्स कम से कम 5, चटगांव और सिलहट एयरपोर्ट्स पर  

उड़ान संचालन पूरी तरह निलंबित विशेषज्ञों का कहना है कि कार्गो बिल्डिंग में स्टोर माल के कारण आग तेजी से फैली। अधिकारियों ने आग पूरी तरह बुझाने और नुकसान का आकलन करने में कम से कम 4-5 घंटे लगने का अनुमान जताया है। यात्रियों से अपील की गई है कि फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और वैकल्पिक रूट चुनें। यह घटना बांग्लादेश की हवाई यात्रा व्यवस्था के लिए बड़ा झटका है, खासकर हालिया राजनीतिक अस्थिरता के बीच। अधिकारी लगातार अपडेट जारी कर रहे हैं।