Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 30 November 2025

पाकिस्तान बॉर्डर के पास भारतीय वायुसेना का अभ्यास’ 3-6 दिसंबर तक जोधपुर-बाड़मेर सेक्टर में NOTAM जारी, राफेल की भागीदारी की चर्चा तेज!

पाकिस्तान बॉर्डर के पास भारतीय वायुसेना का अभ्यास’ 3-6 दिसंबर तक जोधपुर-बाड़मेर सेक्टर में NOTAM जारी, राफेल की भागीदारी की चर्चा तेज!
नई दिल्ली/जोधपुर। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर सेक्टर में 3 से 6 दिसंबर 2025 तक बड़े पैमाने पर हवाई युद्धाभ्यास की तैयारी कर ली है। 

इसके लिए नोटिस टू एयरमिशन्स (NOTAM) पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसके तहत इस इलाके का पूरा एयरस्पेस चार दिनों तक रिजर्व रहेगा। यह इलाका पाकिस्तान के रहिम यार खान और कराची के प्रमुख एयर ट्रैफिक रूट्स से महज कुछ किलोमीटर दूर है। NOTAM के कारण पाकिस्तानी विमानों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ेगा और उनके फ्लाइट ऑपरेशन्स पर सीधी असर पड़ेगी। 

कब-कब और कहाँ होगा अभ्यास? - तारीख: 3 दिसंबर 2025 (सुबह से) से 6 दिसंबर 2025 (रात 8:30 बजे तक) - स्थान: जोधपुर और बाड़मेर एयरस्पेस (पाकिस्तान बॉर्डर से सटा दक्षिण-पश्चिमी सेक्टर) - रोजाना टाइमिंग: सुबह से रात 8:30 बजे तक लगातार ऑपरेशन 

 कौन-कौन से प्लेटफॉर्म होंगे शामिल? वायुसेना के सूत्रों के अनुसार इस अभ्यास में अत्याधुनिक फाइटर जेट, सर्विलांस एयरक्राफ्ट और AWACS सक्रिय रहेंगे। सबसे बड़ी चर्चा राफेल फाइटर जेट की संभावित भागीदारी को लेकर है। अगर राफेल इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेता है तो पश्चिमी सीमा पर यह उसका सबसे करीबी और सबसे आक्रामक डेमोंस्ट्रेशन होगा। इसके अलावा सु-30 MKI, मिग-29 अपग्रेड, जगुआर और देशी तेजस की भी तैनाती की संभावना है। 

क्यों हो रहा है यह अभ्यास? - क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ऑपरेशनल रेडीनेस बढ़ाना - हाई-इंटेंसिटी कॉन्बैट में जवानों का कौशल परखना - नई हथियार प्रणालियों का लाइव टेस्ट और इंटीग्रेशन - पड़ोसी देश को स्पष्ट संदेश: “हम हर पल तैयार हैं” पाकिस्तान के रहिम यार खान और कराची रूट्स पर सीधी असर पड़ने से इस्लामाबाद की निगाहें भी इस अभ्यास पर टिकी हैं। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह युद्धाभ्यास बेहद अहम माना जा रहा है। 

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह रूटीन एक्सरसाइज जरूर है, लेकिन टाइमिंग और लोकेशन इसे खास मैसेज देने वाला बना रहे हैं।” 

राफेल अगर दहाड़ेगा तो पाकिस्तान बॉर्डर के ठीक बगल में आसमान में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक इन फ्रांस’ की गूंज एक साथ सुनाई देगी।

✒️सज्जाद अली नायाणी