दिल्ली की एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला साधारण बाइक टैक्सी ड्राइवर… और उसके बैंक खाते में सिर्फ़ ८ महीनों में ३३१.३६ करोड़ रुपये! यह सुनकर एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अफ़सरों के भी होश उड़ गए।
जाँच में पता चला कि ये पैसे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘OneXbet’ से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के हैं। ड्राइवर ने ED को बताया, “साहब, मुझे तो कुछ पता ही नहीं… मैं तो दिन-रात बाइक चलाकर दो जून की रोटी कमाता हूँ।” उसका खाता सिर्फ़ ‘म्यूल अकाउंट’ बनाकर इस्तेमाल किया गया था।
लेकिन असली सनसनी तब हुई जब इसी काले धन के निशान उदयपुर की ५-सितारा लग्ज़री होटल तक पहुँचे। यहाँ एक शाही डेस्टिनेशन वेडिंग में एक करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किए गए थे। वो शादी किसी और की नहीं, गुजरात के एक चर्चित युवा राजनीतिक नेता की थी!
ED अब उस नेता को समन भेजने की तैयारी कर रही है। झुग्गी से लेकर उदयपुर पैलेस तक का ये काला धागा अब गुजरात के बड़े-बड़े चेहरों तक पहुँचने वाला है। क्या ये सिर्फ़ शुरुआत है? आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं।