Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 29 November 2025

इतिहास रच दिया! ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने पद पर रहते की शादी, बने पहले प्रधानमंत्री

इतिहास रच दिया! ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने पद पर रहते की शादी, बने पहले प्रधानमंत्री
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने आज इतिहास रच दिया। 62 साल के अल्बनीज़ ने अपनी लॉन्ग-टाइम पार्टनर और फाइनेंशियल एक्सपर्ट जोडी हेडन (47) से शादी रचा ली। वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो पद पर रहते हुए शादी के बंधन में बंधे हों। 

दोनों की मुलाकात साल 2020 में हुई थी। पिछले साल वैलेंटाइन डे पर अल्बनीज़ ने घुटने पर बैठकर जोडी को प्रपोज़ किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। आज छोटे से प्राइवेट सेरेमनी में सिर्फ़ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। अल्बनीज़ के पहले मैरिज से हुए बेटे नाथन भी पापा की दूसरी शादी में सबसे आगे थे। 

शादी के बाद पीएम अल्बनीज़ ने दिल छू लेने वाला बयान दिया: “जोडी और मैं अपने परिवार व दोस्तों के सामने अपने प्यार और साथ जीने-मरने की प्रतिबद्धता को सेलिब्रेट करते हुए बेहद खुश हैं। ये हमारे लिए बहुत खास पल है।” 

ऑस्ट्रेलिया में 1901 से अब तक जितने भी प्रधानमंत्री बने, कोई भी पद संभालते वक्त शादी के बंधन में नहीं बंधा। अल्बनीज़ ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – “Finally a PM who believes in love after power!” बधाइयों का तांता लग गया है। 

न्यूज़ीलैंड की पीएम से लेकर ब्रिटिश पीएम तक, सबने शुभकामनाएं भेजी हैं। प्यार की उम्र ओर पद नहीं होती – अल्बनीज़ ने ये साबित कर दिखाया!