Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 21 December 2025

"‘यह तो अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती ही है!’ अमेरिका ने वेनेजुएला का दूसरा तेल टैंकर जब्त कर बढ़ाया तनाव"

"‘यह तो अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती ही है!’ अमेरिका ने वेनेजुएला का दूसरा तेल टैंकर जब्त कर बढ़ाया तनाव"
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव में नया मोड़ आ गया है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने 20 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में वेनेजुएला के तट से दूसरे एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'पूर्ण नाकाबंदी' के आदेश के बाद हुई है, जिसमें वेनेजुएला के प्रतिबंधित तेल टैंकरों को रोकने की घोषणा की गई थी।

 इस घटना के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'अमेरिका द्वारा की गई यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती और लूट है। यह गंभीर अपराध है और इसके जिम्मेदारों को न्याय के सामने जवाब देना होगा।' वेनेजुएला सरकार ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने की तैयारी दिखाई है।

 दूसरी ओर, अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस कार्रवाई को उचित ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, 'यूएस कोस्ट गार्ड ने पेंटागन के सहयोग से यह ऑपरेशन किया। इस टैंकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित तेल की तस्करी के लिए हो रहा था, जिससे मिलने वाले पैसे नार्को-टेररिज्म को फंडिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं।' 

इससे पहले 10 दिसंबर को अमेरिका ने 'स्किपर' नाम के एक टैंकर को जब्त किया था, जिसमें करीब 18 लाख बैरल तेल था। उसके बाद ट्रंप ने वेनेजुएला पर 'पूर्ण और व्यापक नाकाबंदी' की घोषणा की थी। इन कार्रवाइयों से वेनेजुएला के तेल निर्यात में भारी गिरावट आई है और कई टैंकर समुद्र में ही अटके पड़े हैं। 

ट्रंप की इस नीति को वेनेजुएला 'दादागिरी' बता रहा है, जबकि अमेरिका इसे प्रतिबंधों का पालन और ड्रग तस्करी के खिलाफ लड़ाई के रूप में देखता है। यह तनाव कहां तक बढ़ेगा, यह देखना बाकी है। सज्जाद अली नयाणी✍🏼