रक्तदान शिविर का शुभारंभ एक दिन में 1 लाख 5 हजार बोतल का वर्ल्ड रिकॉर्ड सभी मुस्लिम समाज समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं दिनांक 27-08-2022 संस्था I हुसैन ऑर्गनाइजेशन इंटरनेशनल (अर्थात हुसैन अलैहिस्सलाम कौन है) के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शनिवार को एक दिन में दुनिया से एक लाख पाच हजार बोतल रक्त एकत्रित किया गया। शिया मुस्लिम समुदाय के सहयोग से सभी जातियां।दान शिविर का आयोजन किया गया है। गुजरात राज्य के शिया जमात द्वारा कुल 3500+ बोतल और दुनिया के पूरे समुदाय के साथ आयोजित शिविर द्वारा 1,05,000 एक लाख पांच हजार बोतल रक्तदाताओं ने शनिवार को दुनिया में एक दिन रक्तदान किया और योगदान दिया दोहरा रिकॉर्ड तोड़ने में शेर का हिस्सा है.यह दिया और हासिल किया है. इस शिविर की स्थापना इस्लाम के महान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पुत्र हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला (इराक) के रेगिस्तानी मैदान में 580 ई. 2016 में, 6 महीने के मासूम बेटे सहित, झूठ के खिलाफ सच्चाई की लड़ाई में, इस्लाम और मानवता के खिलाफ सरकार के खिलाफ लड़ने वाले 72 लोगों के खिलाफ लाखों सैनिक (सेना) शहीद हो गए हैं। उन शहीदों को पानी और अनाज पर प्रतिबंध लगाकर शहादत पर मजबूर किया गया है। उनकी स्मृति में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सत्य की वेदी से बहने वाले रक्त की दौड़ में 1,05,000 बोतलें दान की गईं। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं की याद में हुसैन कमेटी शिया समाज दुनिया के सभी रक्तदाताओं को नमन और धन्यवाद देता है।
WHO IS HUSSAIN. ORG के बैनर तले रक्तदान शिविर ने एक दिन में बनाया 1 लाख 5 हजार बोतल का विश्व रिकॉर्ड