यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई के दौरान रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के इलाक़े डोनेस्क में फ़्रंटलाइन पर बमबारी की है और अनुमान लगाया जाता है कि यह बमबारी बड़े हमले की तैयारी है।
इसबीच बाख़मोत शहर पर नियंत्रण के लिए लड़ाई काफ़ी तेज़ हो गई है। बाख़मोत शहर दोनेस्क में स्थित है जो ज़मीनी और रेलवे परिवहन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है और लोजिस्टिक्स के उद्देश्य से भी इस शहर का महत्व बहुत ज़्यादा है।
इस शहर में यूक्रेन की सेना का कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है क्योंकि रूसी सेना बाख़मोत के हर इलाक़े तक पहुंच रही है।
लोगान्स्क और दोनेस्क में यूक्रेन की सेना ने कई रूसी हमलों को रोकने की बात कही है।
यूक्रेन युद्ध को एक साल का समय हो रहा है जबकि दक्षिणी व पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना बड़े हमले की तैयारी कर रही है।
बाख़मोत में पिछले छह महीने से जारी लड़ाई की वजह से बड़ी तबाही हुई है और जानी नुक़सान भी हुआ है। इस समय बाख़मोत शहर रूसी और यूक्रेनी सेना के बीच जंग का महत्वपूर्ण मैदान बना हुआ है।
वहीं नैटो ने जो शुरू से ही इस युद्ध को हवा देने की कोशिश की है एक बैठक में कहा है कि यूक्रेन की सामरिक मदद की जानी चाहिए।
नैटो महासचिव येन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि पश्चिमी देशों की ज़िम्मेदारी है कि कीएफ़ की मदद करें। उन्होंने कहा कि कहीं से भी यह नज़र नहीं आता कि रूसी राष्ट्रपति पुतीन शांति के लिए तैयार हैं बल्कि वो बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।