रूस के विदेशमंत्री लावरोफ़ ने रूसोफ़ोबिया के प्रसार हेतु पश्चिमी देशों के प्रयासों की कड़ी आलोचना की है।
रूस और अफ़्रीक़ी देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की सूची नगर में होने वाली बैठक में रूसी विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने रूस के संबंध में दूसरे देशों के दृष्टिकोणों को परिवर्तित कराने हेतु पश्चिम के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा है कि पश्चिमी देश बहुध्रुवीय विश्वव्यवस्था को रोकने के लक्ष्य से दूसरे देशों पर रोब डालने और धौंस जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार लावरोफ़ ने इस बैठक में कहा कि पश्चिम दुनिया में अपनी श्रेष्ठ व बेहतर स्थिति को हाथ से नहीं जाने देना चाहता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के अधिकांश देशों के साथ संबंधों में पश्चिम जिस नीति का प्रयोग करता है उसमें और साम्राज्यवादी शैली में कोई अंतर नहीं है।
रूसी विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि रूस और अफ़्रीक़ा ने अपने संबंधों को एक दूसरे से मज़बूत बनाने के लिए प्रस्ताव दिये हैं किन्तु एक दूसरे से विशिष्टता लिये बिना इन प्रस्तावों पर अमल किया जायेगा और पश्चिम के विपरीत मा᳴स्को ने अब तक पश्चिमी देशों के साथ साम्राज्यवादी रवइया नहीं अपनाया है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने भी रविवार को एक संदेश में एलान किया कि मा᳴स्को आतंकवाद और खाद्य संकट के मुक़ाबले सहित समस्त क्षेत्रों में अफ़्रीक़ी देशों का समर्थन जारी रखेगा। MM