Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 13 November 2024

हैफ़ा के मेयरः हिज़्बुल्लाह की मिसाइलों ने इस शहर और इसकी अर्थव्यवस्था को अपंग कर दिया है

हैफ़ा के मेयरः हिज़्बुल्लाह की मिसाइलों ने इस शहर और इसकी अर्थव्यवस्था को अपंग कर दिया है
हिज़्बुल्लाह की मिसाइलों ने इस शहर और इसकी अर्थव्यवस्था को अपंग कर दिया है

हैफ़ा नगर के मेयर ने लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन की ओर से अवैध अधिकृत उत्तरी फ़िलिस्तीन पर भारी हमलों के जारी रहने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस नगर को अभूतपूर्व आर्थिक क्षति पहुंची है।

हैफ़ा नगर के मेयर यूना याहावो ने मंगलवार को कहा कि हैफ़ा में ज़िन्दगी अस्त -व्यस्त हो गयी है और यहां पर हर चीज़ ठप्प हो गयी है, सड़कें सूनसान हो गयी हैं और दुकानें बंद हो गयी हैं अगर हैफ़ा नगर आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर हो जाये तो इसका असर पूरे इस्राईल पर पड़ेगा।

पार्सटुडे के अनुसार इस्राईल के एक अध्ययन केन्द्र "आलमायी" ने इस संबंध में कहा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के अंदर हिज़्बुल्लाह के हमलों में वृद्धि हो गयी है और हिज़्बुल्लाह के ड्रोन उसके सकारात्मक बिन्दु हैं।

इस्राईल के अध्ययन केन्द्र "आलमायी" ने बल देकर लिखा है कि पिछले महीने हिज़्बुल्लाह के हमले में चार गुना की वृद्धि हो गयी है और इसके साथ ही लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध के हमले दूरस्थ क्षेत्रों में भी अधिक हो गये हैं।

ज़ायोनी संचार माध्यमों ने भी अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की स्थिति पर चिंता जताते हुए लिखा है कि अवैध अधिकृत उत्तरी फ़िलिस्तीन में बेघर होने वाले ज़ायोनी दोबारा इन क्षेत्रों में नहीं लौटना चाहते हैं।

इस्राईली सेना के एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी ग़ाई आमूसी ने कहा है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों का जंगी क्षेत्र में परिवर्तित हो जाना और बारबार इन क्षेत्रों में सायरन की आवाज़ों का सुना जाना इस्राईलियों की ज़िन्दगी में आम बात होती जा रही है और इसका जारी रहना बहुत ख़तरनाक है। MM