Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 13 November 2024

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले जारी, अंसारुल्लाह ने हमास नेताओं का आह्वान किया

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले जारी, अंसारुल्लाह ने हमास नेताओं का आह्वान किया
अमेरिका और ब्रिटेन के अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों ने एक बार फ़िर यमन के पश्चिम में स्थित अलहुदैदा प्रांत में बमबारी की।

यमनी सूत्रों के एलान के अनुसार अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने मंगलवार को यमन के अलहुदैदा प्रांत के दक्षिण में स्थित दो क्षेत्रों "अलफ़ाज़ा" और "अत्तहियता" पर बमबारी की।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन पर अपने हमलों में वृद्धि कर दी है।

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने सोमवार को भी यमन के सादा और अमरान प्रांतों पर हमला किया था।

इसी संबंध में यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने रिपोर्ट दिया था कि अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने अमरान प्रांत के "हर्फ़ सफ़ियान" उपनगर पर सात बार और सादा प्रांत के "सफ़रा" उपनगर के "अर्रहबा" क्षेत्र पर दो बार हमला किया।

यमन की राजधानी सना पर भी हालिया दिनों में अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने हमला किया है।

अमेरिका और ब्रिटेन के युद्धक विमानों ने रविवार को भी एक संयुक्त कार्यवाही में अमरान प्रांत के सफ़ियान और राजधानी सना के सन्हान और अलहफ़ा क्षेत्रों पर कई बार हमला किया था। यमनी सेना ग़ज़ा पट्टी और लेबनानी जनता के समर्थन में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले समुद्री जहाज़ों को लक्ष्य बनाती है अमेरिका और ब्रिटेन के हमले इन्हीं हमलों को रोकने के परिप्रेक्ष्य में होते हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों के जवाब में यमनी सेना ने "नाहाल सूरिक" सैनिक केन्द्र पर हमला किया।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस देश की सेना ने अमेरिका और ब्रिटेन के हालिया हमलों के जवाब में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के "याफ़ा" क्षेत्र के दक्षिण पूर्व में स्थित "नाहाल सूरिक" सैनिक केन्द्र को बैलेस्टिक मिसाइल " "फ़िलिस्तीन- 2" से लक्ष्य बनाया।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने बताया है कि यह हमला सफ़ल व सटीक था और " नाहाल सूरिक" सैनिक केन्द्र में आग लगने का कारण बना है।

यमनियों ने हमास को संबोधित करके कहाः हर समय यमन में आपका स्वागत है

दूसरी ख़बर यह है कि जब अमेरिकी और हिब्रू भाषी संचार माध्यम यह अफ़वाह फ़ैला रहे हैं कि क़तर और तुर्किये में फ़िलिस्तीन के हमास संगठन के दफ़्तरों को बंद कर दिया गया है तो यमन के लोग और इस देश की सशस्त्र सेना ने हमास के नेताओं को संबोधित करके एलान किया है कि उनका किसी सीमा के बिना हर समय यमन में स्वागत किया जायेगा।

यमन के अंसारुल्लाह संगठन के नेता अब्दुल मलिक बदर्रुद्दीन अलहूसी और यमन के दूसरे नेताओं ने हमास के नेताओं को संबोधित करते हुए एलान किया है कि यमनी राष्ट्र हमास के समस्त जियालों व लड़ाकों के रहने और जेहाद के जारी रखने और उनके साथ सहयोग के जारी रहने का स्वागत करता है।

क़तरी अधिकारियों द्वारा हमास से दोहा छोड़ देने की मांग ऐसी हालत में की जा रही है जब हमास के एक ज़िम्मेदार ने इस मांग को पूरी तरह बेबुनियाद व निराधार बताया है।

यमन की सशस्त्र सेना ने फ़िलिस्तीनी और लेबनानी आकांक्षा के समर्थन पर बल दिया है।

यमन की सशस्त्र सेना ने एलान किया है कि लेबनान और ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी दुश्मन के अपराधों के जवाब में वह अपने सैनिक हमलों  को जारी रखेगी और उसकी कार्यवाहियां व हमले उसी समय बंद होंगे जब ज़ायोनी सरकार के हमले बंद होंगे और वह ग़ज़ा पट्टी का परिवेष्टन समाप्त कर देगी।

यमन की सशस्त्र सेना नवंबर 2023 से ग़ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में इस्राईल के ख़िलाफ़ अब तक दसियों मिसाइली, ड्रोन और प्रक्षेपास्त्रिक हमला अंजाम दे चुकी है। MM