इराक़ के राष्ट्रपति ने जैसे ही ट्रंप को जीत की बधाई दी, उन्हें अपने ही देश में विवाद का सामना करना पड़ा
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई देने वाले इराक़ी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई है.
जैसे ही इन दोनों ने उन्हें बधाई दी वैसे ही इराक़ी सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों ने उनके ख़िलाफ़ इराक में जारी किए अरेस्ट वारंट की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दी.
ट्रंप के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का ये वारंट जनवरी 2021 में जारी हुआ था.
ट्रंप की ओर से इराकी आर्मी ओर धार्मिक नेता अबु मेहदी अल-मुहांदिस और ईरान के सर्वोच्च कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश देने पर इराक़ की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने ट्रंप के ख़िलाफ़ ये आदेश जारी किया था. 2020 में अमेरिका के मिसाइल हमले में दोनों शहीद
हो गई थे,
सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने उस समय जारी एक आधिकारिक बयान में कहा था,'' ये फैसला (ट्रंप की गिरफ़्तारी के लिए वारंट) मौजूदा इराकी दंड संहिता के अनुच्छेद 406 के प्रावधानों के तहत लिया गया है.''
इसमें कहा गया था कि इस अपराध को अंजाम देने वाले दूसरे भागीदारों की पहचान के लिए जांच प्रक्रिया जारी रहेगी, चाहे वो इराक़ी हों या विदेशी.
बुधवार को इराकी राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ़ ज़मा रशीद ने ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जीत की बधाई दी थी,