Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 9 November 2024

ट्रंप को मारने की साज़िश से जुड़े अमेरिका के आरोपों पर आया ईरान का जवाब

ट्रंप को मारने की साज़िश से जुड़े अमेरिका के आरोपों पर आया ईरान का जवाब
अमेरिका के नव निर्वाचित चनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने से पहले डोनाल्ड ट्रंप की कथित हत्या की साज़िश के मामले में अमेरिकी सरकार ने एक अफ़ग़ान नागरिक पर आरोप तय कर दिए हैं.

अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को 51 साल के फ़रहाद शकेरी नाम के एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ अभियोग पत्र जारी किया है. उन पर आरोप तय किया गया है कि उनको "ट्रंप की हत्या के लिए षड्यंत्र रचने" का काम सौंपा गया था.
अमेरिकी सरकार ने बताया है कि अभी तक फ़रहाद शकेरी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शकेरी फ़िलहाल ईरान में हैं.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों से इनकार किया है. ईरान ने कहा है कि ये ईरान के विरोधियों की "घृणित साज़िश" है जिसका उद्देश्य "उसके और अमेरिका के बीच रिश्तों को जटिल बनाना है."
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा है कि इससे पहले भी ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों की हत्या के इस तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें ईरान ने सिरे से खारिज किया है और ये आरोप झूठे साबित हुए हैं.

शनिवार को ईरानी मीडिया में आए बाघेई के एक बयान के अनुसार उन्होंने इसे "एक घृणित साज़िश" बताया और कहा कि ये ईरान के बाहर मौजूद उसके दुश्मनों की साज़िश है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप बार-बार लगाने से "ईरान और अमेरिका के बीच मुद्दों के और जटिल होने का ख़तरा है"