Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 22 January 2025

ट्रंप के शपथ लेने के बाद शी जिनपिंग और पुतिन के बीच वीडियो कॉल पर हुई बात

ट्रंप के शपथ लेने के बाद शी जिनपिंग और पुतिन के बीच वीडियो कॉल पर हुई बात
अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों को चेतावनी दी थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार ग्रहण करने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई.

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाने का वादा किया.

शी जिनपिंग ने पुतिन से ‘रणनीतिक सहयोग को और व्यापक करने, आपसी समर्थन को मजबूत करने और वैध हितों की रक्षा’ करने की बात कही.

मंगलवार को ट्रंप ने बीजिंग पर टैक्स लगाने की धमकी दी थी और रूस से कहा था कि अगर वह यूक्रेन जंग रोकने के लिए समझौता नहीं करता तो मॉस्को को ‘बड़ी मुश्किल’ का सामना करना पड़ेगा.

बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो चीन से आयात होने वाले सामान पर 10% टैरिफ़ लगाने पर विचार कर रहे हैं. यह टैरिफ़ एक फ़रवरी से लगाने पर विचार हो रहा है.

रूस के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी यशाकोव के अनुसार, पुतिन ने शी जिनपिंग से कहा कि यूक्रेन को लेकर किसी भी समझौते में रूसी हितों की रक्षा होनी चाहिए.

हालांकि दोनों ही नेताओं ने कहा कि यह बातचीत ट्रंप के शपथ ग्रहण से संबंधित नहीं है.