रिहा किए गए बंधकों में 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर शामिल हैं
हमास ने तीन इसराइली बंधकों को रेड क्रॉस के अधिकारियों के ज़रिए इसराइली सेना (आईडीएफ़) को सौंप दिया है, जहां से उन्हें इसराइल लेकर जाया जा रहा है.
इसराइली सेना ने कहा है, "तीनों वापस लौटे लोगों को एक विशेष आईडीएफ़ इकाई और शिन बेट सुरक्षा बल वापस इसराइल लेकर जा रहे हैं, जहां उनका शुरुआती तौर पर चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा."
"आईडीएफ़ कमांडर और सैनिक इसराइल लौट रहे लोगों को सलामी देते हैं और गले लगाते हैं."
समाचार एजेंसी एएफ़पी से हमास के एक अधिकारी ने कहा, "तीनों महिला बंधकों को आधिकारिक तौर पर पश्चिमी ग़ज़ा शहर के अल-रिमल पड़ोस में अल-सरया स्क्वायर में रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है."
"यह तब हुआ जब रेड क्रॉस टीम के एक सदस्य ने उनसे मुलाकात की और उनकी भलाई सुनिश्चित की."
युद्धविराम समझौते के तहत बताया गया था कि इसराइल के तीन महिला बंधकों को रिहा किया जाएगा. इनमें 24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली डमारी और 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर शामिल हैं.
इन तीन बंधकों के बदले इसराइल 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करेगा.