यूक्रेन के खारकीव में रूसी ड्रोन हमलों के बाद आपातकालीन सेवा विभाग ने कई मरीज़ों को एक स्वास्थ्य केंद्र से बचाकर निकाला है
यूक्रेन ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी शहर खारकीव पर रात में हुए व्यापक रूसी ड्रोन हमले में 7 लोग घायल हो गए हैं.
यूक्रेन के सरकारी आपातकालीन सेवा डीएसएनएस ने बताया है कि एक ड्रोन हमले के बाद आग लगने की वजह से इलाक़े में एक तीन मंज़िला इमारत से 64 लोगों को बाहर निकाला गया है.
डीएसएनएस के मुताबिक़ यह इमारत एक स्वास्थ्य केंद्र है और निकाले गए ज़्यादातर लोग मरीज़ हैं.
डीएसएनएस का कहना है कि ड्रोन हमलों में रिहाइशी इमारतों, दुकानों और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचों को नुक़सान हुआ है.
दूसरी तरफ रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूस ने आठ इलाक़ों में रात के वक़्त यूक्रेन के 48 ड्रोन को इंटरसेप्ट कर उसे नष्ट कर दिया है.
इनमें क्रीमिया का प्रायद्वीप का इलाक़ा भी शामिल है जो साल 2014 में रूस ने यूक्रेन से छीन लिया था.