गढ़वाल सेक्टर में माणा गांव के पास हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालते सैनिकों की यह तस्वीर सेना ने शेयर की थी
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने के बाद बर्फ में 55 लोग फंस गए थे. इनमें से 50 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इनमें से चार की मौत हो गई है.
बाकी लोगों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व सेना की आईबीईएक्स ब्रिगेड कर रही है. घायल लोगों को पहले बाहर निकाला जा रहा है.
सेना के प्रवक्ता के अनुसार फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए 6 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है.
इनमें इंडियन आर्मी एविएशन से तीन चीता हेलीकॉप्टर, इंडियन एयर फ़ोर्स से 2 चीता हेलीकॉप्टर और इंडियन आर्मी द्वारा लिया गया एक सिविल हेलीकॉप्टर शामिल है.
अभी भी पांच लापता लोगों को ढूंढने के लिए सेना अभियान चला रही है. बचावकार्य के लिए चलाए जा रहे अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ सेना अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
उत्तराखंड: चमोली में हिमस्खलन के बाद 47 लोग बचाए गए, सीएम धामी ने ये बताया