Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 6 March 2025

तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में अपराधियों की बहार' नीतीश पर लगाया ये गंभीर आरोप

तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में अपराधियों की बहार' नीतीश पर लगाया ये गंभीर आरोप

           तेजस्वी यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था के सवाल पर नीतीश सरकार को घेरा है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है.

उन्होंने कहा, ''पूरे बिहार में अपराधियों की बहार है. मुख्यमंत्री तो खुद अपराधियों को छुड़वाते हैं . उन्होंने नया नियम बनाया था ताकि अपराधी जेल से बाहर आ सकें.''

इससे पहले, पटना में आरजेडी के युवा चौपाल कार्यक्रम में तेजस्वी ने नीतीश की उम्र पर तंज कसते हुए कहा था कि अब 'टायर्ड' सीएम को 'रिटायर्ड' कर दीजिए और रोजगार देने वाला युवा सीएम बनाइए.

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजियों का दौर भी तेज हो गया है.