फ्रांसीसी राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने बुधवार को रूस को फ़्रांस और यूरोप के लिए ख़तरा बताया और कहा कि नये युग का आरंभ हो चुका है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा कि यूरोप के प्रति अमेरिकी समर्थन समाप्त हो सकता है। इस चेतावनी के साथ उन्होंने कहा कि रूसी हमले व आक्रमता की कोई सीमा नहीं है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा कि पेरिस अपने यूरोपीय घटकों को अपने एटमी कवर में लाने के लिए तैयार है।
मेदवेदेवः मैक्रां वर्ष 2027 से पहले ख़त्म हो जायेंगे
रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सहायक दिमित्री मेदवेदेव ने गुरूवार को सोशल साइट X पर इसी संबंध में लिखा कि मगर मैक्रां बड़ा ख़तरा नहीं हैं। वह 14 मई वर्ष 2027 से पहले हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेंगे और कोई भी उनके जाने से चिंतित नहीं होगा।
ब्रिटेन और फ़्रांस यूक्रेन की शांति योजना को अंतिम रूप देने की चेष्टा में हैं
दूसरी ओर यूरोपीय कूटनयिकों ने एलान किया है कि फ्रांस और ब्रिटेन अगले कुछ दिनों में यूक्रेन की शांति योजना को अंतिम रूप देने और उसे अमेरिका के सामने पेश करने के प्रयास में हैं।
रोयटर ने बुधवार को एक वरिष्ठ यूरोपीय अधिकारी के हवाले से बताया है कि हम इस योजना को अगले दिनों में अंतिम रूप देने के प्रयास में हैं।
एक अन्य यूरोपीय कूटनयिक ने भी अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि इस योजना के आधार पर वाशिंग्टन और कीव के बीच एक अच्छी वार्ता सहित समस्त मामलों का कार्यक्रम तय्यार किया जा रहा है।
ज़ख़ारोवाः ज़ेलेंस्की लंदन और वाशिंग्टन के दबाव में थे
रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने बुधवार को कहा कि इस समय यूक्रेन के साथ कोई स्पष्ट वार्ता नहीं हो रही है। उनके कथनानुसार यह यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदिमीर ज़ेलेंस्की थे जिन्होंने वर्ष 2022 में ब्रिटेन और अमेरिका के दबाव में क़ानून बनाकर कीव को वार्ता करने से रोक दिया।
राजनीतिक विशेषज्ञः यूरोपियों का व्यवहार भय का परिणाम है
यूक्रेन को लेकर अमेरिकी और यूरोपीय देशों के नेताओं के मध्य तनातनी ऐसी हालत में जारी है जब राजनीतिक विशेषज्ञ एमाद आबशनास ने हालिया सप्ताह में कहा है कि यूरोपीय राजनेताओं का रवइया व व्यवहार तार्किक व बौद्धिक होने से कहीं अधिक भय की वजह से है और वे सोच रहे हैं कि अमेरिका और रूस उन के संबंध में सौदा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यद्यपि यूक्रेन युद्ध बंद कराने के लिए शांति का प्रस्ताव दिया है किन्तु बेहतर यह होगा कि यूरोपीय रूस से वार्ता करें और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आर्थिक दृष्टि से उन्हें बड़ा धक्का लगेगा। MM