Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 1 March 2025

विराट रामायण मन्दिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की ढाई करोड़ की जमीन

विराट रामायण मन्दिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की ढाई करोड़ की जमीन
विराट रामायण मन्दिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की ढाई करोड़ की जमीन

कैथवलिया के इश्त्याक अहमद खान ने पेश की मिसाल, जमींदार परिवार से आते हैं

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मन्दिर के लिए मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन दान कर दी। गांव के जमींदार इश्त्याक अहमद खान ने विराट रामायण मन्दिर के लिए पूरी आस्था के साथ जमीन दान में दी है। गुवाहाटी में व्यवसाय कर रहे इश्ताक अहमद खान और उनके परिजनों ने बीते बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निबंधन कार्यालय में अपनी 23 कट्ठा(71 डिसमिल) जमीन का दानपत्र विराट रामायण मन्दिर को निबंधित करा दिया। सरकारी मुआवजे के हिसाब से इस जमीन का मूल्य ढाई करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है। इश्त्याक अहमद खान ने सोमवार को स्वयं पटना के महावीर मन्दिर में इसकी जानकारी मीडिया को दी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर बताया कि पूर्व में भी इश्त्याक अहमद खान के परिजनों ने विराट रामायण मन्दिर के लिए जमीन लेने में बहुत सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि महावीर मन्दिर की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना के लिए कैथवलिया में जमीन देने की शुरुआत भी खान परिवार ने ही की। उन्होंने सबसे पहले मुख्य सड़क पर अवस्थित अपनी बेशकीमती जमीन किफायती दर पर मन्दिर निर्माण के लिए दी। उसके बाद गांव के दूसरे लोगों ने भी प्रेरणा पाकर रियायती दरों पर जमीन देना शुरू किया। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि विराट रामायण मन्दिर के लिए अब तक एक सौ एकड़ जमीन मिल चुकी है। 25 एकड़ जमीन और मिलनी है। कुल 125 एकड़ जमीन पर संसार का सबसे ऊंचा और विशालतम मन्दिरों में एक विराट रामायण मन्दिर का निर्माण होगा।