ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान द्वारा फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की आकांक्षाओं के समर्थन पर बल दिया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री सय्यद अब्बास एराक़ची ने शुक्रवार को इस्लामी कांफ़्रेन्स सहयोग संगठन ओआईसी के विदेशमंत्रियों की आपात बैठक में कहा कि फ़िलिस्तीन में दो सरकारों का विकल्प फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के अधिकारों को पूरा नहीं करेगा। साथ ही विदेशमंत्री ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार और लोगों द्वारा फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की आकांक्षाओं का समर्थन हमेशा जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।
ट्रम्प और नेतनयाहू के प्रतिनिधियों के मध्य तनावपूर्ण वार्ता
ज़ायोनी सरकार की सुरक्षा साइट "वाला" ने पिछले हफ़्ते के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के प्रतिनिधियों के मध्य तनावपूर्ण टेलीफ़ोनी वार्ता की सूचना दी थी।
इस रिपोर्ट के अनुसार हमास के साथ वाशिंग्टन की गुप्त वार्ता को लेकर ज़ायोनी सरकार के प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि Ron Dermer और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आधिकारिक प्रतिनिधि Adam Buehler के बीच तनावपूर्ण टेलीफ़ोनी वार्ता हुई।