डिफ़ेन्स पोस्ट ने एलान किया है कि शनिवार पहली मार्च को रूस ने यूक्रेन के लिए हथियार लेकर जाने वाले एक ब्रितानी जहाज़ को डूबो दिया है। डिफ़ेन्स पोस्ट के अनुसार यह जहाज़ तुर्किये में रुका था ताकि उस पर यूक्रेन के लिए ब्रिटेन व नैटो से संबंधित छावनी से सैन्य उपकरणों व हथियारों को लादा जा सके।
रूस ने यूक्रेन के लिए हथियार लेकर जाने वाले ब्रिटिश जहाज़ को डूबो दिया