अमेरिका ने घोषणा की है कि उसने यूक्रेन के साथ प्राकृतिक संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग की ओर जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ दोनों देश एक "रिकंस्ट्रक्शन इनवेस्टमेंट फंड" बनाने पर सहमत हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस डील से अमेरिका को 'अधिक फ़ायदा' होगा.
उन्होंने कहा, "बाइडन ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर दिए. अब हमने एक ऐसी डील की है कि हमें इससे अधिक पैसे मिलेंगे."
इससे पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने बुधवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस सौदे के तहत दोनों देश यह सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करेंगे कि "पारस्परिक संपत्ति, प्रतिभा और क्षमताएं" कीएव की रिकवरी में तेजी ला सकें.
यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कीएव और वाशिंगटन के बीच कई महीनों से एक समझौते पर बातचीत चल रही है.