Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 5 July 2025

झारखंड: रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान खदान धंसने से चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

झारखंड: रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान खदान धंसने से चार मजदूरों की मौत, तीन घायल
झारखंड के रामगढ़ जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अंतर्गत 'करमा प्रोजेक्ट सुगिया' में शनिवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें अवैध कोयला खनन के दौरान खदान का एक हिस्सा धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस हादसे की पुष्टि रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की। उपायुक्त ने बताया कि जिस खदान में यह हादसा हुआ, उसे हाल ही में ब्लास्टिंग के बाद CCL द्वारा बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद, कुछ मजदूर अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए खदान में प्रवेश कर गए थे। बारिश के पानी के कारण खदान का हिस्सा कमजोर हो गया, जिसके चलते यह धंस गया। हादसे के बाद जिला प्रशासन और CCL की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों को बचा लिया गया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह हादसा झारखंड में अवैध खनन की गंभीर समस्या को फिर से उजागर करता है। स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।