काहिरा: अरब लीग ने इस्राइल को आड़े हाथों लिया है। संगठन ने ताज़ा बयान में दमिश्क के बाहरी इलाके बीत जिन पर हुए इस्राइली हवाई हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन” और “खुला युद्ध अपराध” करार दिया है।
इस हमले में 13 मासूम सीरियाई नागरिक शहीद हो गए और 25 गंभीर रूप से घायल हुए। अरब लीग ने कहा कि इस्राइल बार-बार सीरिया की संप्रभुता को रौंद रहा है, जो 1974 के युद्धविराम और संघर्ष-समाप्ति समझौते का भी स्पष्ट उल्लंघन है।
बयान में चेतावनी दी गई है कि इस्राइल का यह आक्रामक रवैया पूरे क्षेत्र को आग के हवाले कर सकता है। अरब लीग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तुरंत हस्तक्षेप करने और इस्राइल पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अरब देशों का साफ संदेश है – सीरिया की धरती पर इस्राइल का एक और कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!
✒️सज्जाद अली नायाणी