Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 29 November 2025

"वेनेज़ुएला का नेतन्याहू पर धमाकेदार हमला: “तुम नरसंहार के सरगना हो, ओर युद्ध अपराधी भी!”

"वेनेज़ुएला का नेतन्याहू पर धमाकेदार हमला: “तुम नरसंहार के सरगना हो, ओर युद्ध अपराधी भी!”
काराकस: वेनेज़ुएला ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सीधे “नरसंहार का सरगना” और “युद्ध अपराधी” घोषित कर दिया है। विदेश मंत्री इवान खील ने कड़े शब्दों में कहा, “नेतन्याहू एक अपराधी हैं जो नरसंहार पर टिकी सरकार चला रहे हैं। 
सीरिया, फ़िलिस्तीन और लेबनान में जो बर्बरता हो रही है, उसके लिए वो सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं।” 

खील ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) पर भी तीखा प्रहार किया और कहा, “जो अदालत इंसानियत की रक्षा के लिए बनी थी, वह आज अमेरिकी दबाव और धमकियों की वजह से लाचार और निष्क्रिय बैठी है।” 

वेनेज़ुएला ने साफ़ कहा कि पश्चिम एशिया में इस्राइली आक्रमण पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और मानवता के खिलाफ़ अपराध हैं। काराकस ने दुनिया के सभी देशों से अपील की है कि इस बर्बरता के खिलाफ़ एकजुट होकर आवाज़ उठाएँ। 

वेनेज़ुएला का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब क्षेत्र में तनाव चरम पर है। दक्षिण अमेरिका का यह देश लंबे समय से फ़िलिस्तीन के पक्ष में खड़ा रहा है और इस बार उसने नेतन्याहू पर सबसे तीखा हमला बोला है।