इस्लामाबाद – ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के शक्तिशाली सचिव अली अकबर लारीजानी ने इस्राइल और अमेरिका के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ईरान की परमाणु क्षमता को खत्म करने का सपना देखना “बचकाना और मूर्खतापूर्ण” है।
शुक्रवार को पाकिस्तानी चैनल HUM News को दिए इंटरव्यू में लारीजानी ने तीखे लहजे में कहा, “इस्राइल चाहे जितनी हत्याएँ कर ले, जितने आतंकवादी हमले करवा ले – ये सब बेकार हैं। ईरान में आज हजारों परमाणु वैज्ञानिक हैं। परमाणु ज्ञान हमारे वैज्ञानिकों के दिमाग में है, किसी इमारत या मशीन में नहीं। इसे मिटाना नामुमकिन है।”
लारीजानी ने ट्रम्प के पुराने दावे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “ट्रम्प साहब कहते थे कि उन्होंने ईरान का परमाणु कार्यक्रम हमेशा के लिए खत्म कर दिया। मान लीजिए वो सच भी बोल रहे थे, तो अब उनकी समस्या खत्म क्यों नहीं हुई? क्योंकि असल ज्ञान यहाँ (सिर पर हाथ रखते हुए) है, जो कोई बम या हत्या कभी नष्ट नहीं कर सकती।”
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में जोड़ा, “ईरान ने यह चरण पार कर लिया है। हमारा परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह स्वदेशी है और इसे कोई ताकत रोक नहीं सकती। जो लोग इसे खत्म करने का सपना देख रहे हैं, वो बस अपनी नादानी का सबूत दे रहे हैं।”
लारीजानी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब क्षेत्र में तनाव चरम पर है। उनका साफ संदेश है – ईरान अब परमाणु ज्ञान के उस मुकाम पर पहुँच चुका है जहाँ से पीछे लौटना असंभव है।
✒️सज्जाद अली नायाणी