Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 1 December 2025

अमेरिका ने भारत पर ठोंका सबसे भारी टैरिफ से, 5 महीने में निर्यात 28.50% ध्वस्त!

अमेरिका ने भारत पर ठोंका सबसे भारी टैरिफ से, 5 महीने में निर्यात 28.50% ध्वस्त!
नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारतीय माल पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ का असर साफ दिख रहा है सिर्फ पांच महीनों में भारत का अमेरिका को होने वाला निर्यात 28.50 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। सरकारी आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 में भारत का अमेरिका निर्यात घटकर मात्र 6.30 अरब डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 8.83 अरब डॉलर था। 

सबसे ज्यादा मार भारत पर ही अमेरिका ने अपने सभी बड़े व्यापारिक साझेदारों में सबसे ज़्यादा टैरिफ भारत पर ही लगाया है: - भारत पर → 50% तक टैरिफ - चीन पर → 30% - जापान पर → केवल 15% 

इस साल अप्रैल में 10% से शुरू हुआ टैरिफ अगस्त तक 25% और फिर अगस्त अंत तक 50% तक पहुँचा दिया गया। 

 टैरिफ-मुक्त प्रोडक्ट्स भी नहीं बचे जिन वस्तुओं को टैरिफ से छूट दी गई थी, उनमें भी भारी गिरावट आई है। स्मार्टफोन, दवाइयाँ और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की निर्यात अक्टूबर में 25.80% गिरी – मई के 3.42 अरब डॉलर से घटकर 2.54 अरब डॉलर रह गई। इनका कुल निर्यात में हिस्सा 40.30% है।

 आयरन, स्टील, एल्यूमिनियम और कॉपर जैसी वस्तुओं (जिन पर सभी देशों के लिए एकसमान टैरिफ है) का निर्यात भी मई के 6290 लाख डॉलर से 24% घटकर 4800 लाख डॉलर पर आ गया। 

विशेषज्ञों की चेतावनी और सुझाव GTRI ने चेताया है कि अगर यही हाल रहा तो भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार हाथ से निकल जाएगा। संस्था ने तुरंत दो कदम उठाने की सलाह दी है: 

1. निर्यात प्रोत्साहन मिशन को तत्काल ज़मीन पर उतारा जाए (मार्च में घोषणा हुई थी, 12 नवंबर को कैबिनेट ने मंजूरी भी मिली, लेकिन अभी कागजों में ही है)। 
2. अमेरिका पर 25% अतिरिक्त टैरिफ हटाने के लिए कूटनीतिक दबाव बढ़ाया जाए।

 भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है और इस बाजार का लगातार सिकुड़ना अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरे की घंटी है।

✒️सज्जाद अली नायाणी